मंत्री के स्कूल पर गंभीर आरोप, 2 साल से एडमिशन के लिए भटक रहा छात्र - छात्र शिरीष पाठक ,
रायपुर : राजधानी के राजकुमार कॉलेज में दूसरी क्लास तक पढ़ाई करने वाले छात्र और उसके पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र के पिता का आरोप है कि, 'बच्चे का एडमिशन आरटीई के तहत पहली कक्षा में हुआ था, लेकिन दूसरी कक्षा पास करते ही प्रबंधन ने रुपए जमा नहीं करने पर उसे स्कूल से निकाल दिया, जिसके बाद से बच्चा 2 साल से एडमिशन के लिए भटक रहा है'.
2 साल से एडमिशन के लिए भटक रहा छात्र
छात्र शिरीष पाठक के पिता प्रभास का आरोप है कि, 'स्कूल प्रबंधन ने पैसे न देने की बात कहकर अचानक बच्चे को स्कूल से बाहर निकाल दिया. इसके साथ ही बच्चे की टीसी भी रोक दी गई है. जबकि सरकार की ओर से बच्चे की फीस जमा कर दी गई है. इसके साथ ही छात्र को अब 5वीं क्लास में प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल प्रबंधन को पत्र भी लिखा गया था, जिसके जवाब में स्कूल प्रबंधन ने छात्र का नाम वेटिंग लिस्ट में होने की बात कहकर अब तक एडमिशन नहीं दिया है'.
राजकुमार कॉलेज प्रदेश का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित स्कूल है. कांग्रेस सरकार के मंत्री टीएस सिंह देव इस स्कूल के प्रेसिडेंट हैं.