छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सीएम बघेल ने कंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र, की ये अपील - जेईई एडवांस का ऑनलाइन आवेदन

FANI चक्रवात से प्रभावित ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में फंसने के कारण जेईई एडवांस का ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाया. सीएम बघेल ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर की बातचीत.

सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री से की तारीख आगे बढ़ाने की अपील

By

Published : May 13, 2019, 8:21 AM IST

Updated : May 13, 2019, 12:43 PM IST

रायपुर: प्रदेश का एक युवा FANI चक्रवात से प्रभावित ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में फंसने के कारण जेईई एडवांस का ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाया. इसके बाद उसने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल को पत्र लिखकर ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाने की गुहार लगाई है.

सीएम ने केंद्रीय मंत्री को किया फोन
सीएम बघेल ने छात्र के उज्जवल भविष्य को नजरअंदाज न करते हुए तत्काल उसकी मदद के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर बातचीत की और आवेदन की तारीख 9 मई से बढ़ाकर 14 मई तक किए जाने का आग्रह किया. इससे ओडिशा के चक्रवात तूफान में फंसे युवाओं को फायदा मिल सके.

छात्र ने सीएम को चिट्ठी लिखकर लगायी गुहार
बता दें कि दुर्ग जिले के इस युवा ने कठिन मेहनत कर जेईई मेंस में 93.18 प्रतिशत प्राप्त किया है. इस कारण वह जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने की योग्यता हासिल किया है. उसने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में भी 83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस युवा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई कि उसे आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए मौका मिले.

Last Updated : May 13, 2019, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details