छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कॉलेज में छात्रा ने जहर खाकर दी जान, इलाज के दौरान मौत - कॉलेज आई छात्रा

इसी बीच रास्ते में छात्रा ने बताया कि अब वह जीना नहीं चाहती और उसने जहर खाया है. यह सुनने के बाद उसके साथी उसे जल्द लेकर अस्पताल पहुंचे, तब तक छात्रा की हालत गंभीर हो गई थी.

Student dies in arang college by consuming poison in raipur
आरंग कॉलेज में छात्रा ने जहर खाकर दी जान

By

Published : Feb 17, 2020, 11:55 PM IST

रायपुर: कॉलेज गई एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. बताया जा रहा है कि छात्रा महासमुंद के बेलसोंडा की रहने वाली है और आरंग के शासकीय बद्रीप्रसाद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ती थी.

छात्रा आरंग कॉलेज पढ़ती थी. युवती आज सुबह भी कॉलेज आई थी, तभी छात्रा ने अपनी सहेली को तबीयत खराब होने की बात कही. इसके बाद उसके सहपाठी बाइक से उसे आरंग के सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में छात्रा ने बताया कि अब वह जीना नहीं चाहती और उसने जहर खाया है. यह सुनने के बाद उसके साथी उसे जल्द लेकर अस्पताल पहुंचे, तब तक छात्रा की हालत गंभीर हो गई थी.

अस्पताल पहुंची आरंग पुलिस

अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची आरंग पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि छात्रा ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य केएन शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी हो गई है. सिर्फ विज्ञान संकाय के प्रायोगिक परीक्षाएं ही हो रही है. इस बीच बीए की छात्रा का कक्षा लगने का सवाल ही नहीं है. ऐसे में वो क्यों आई थी, ये भी जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details