रायपुर: कॉलेज गई एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. बताया जा रहा है कि छात्रा महासमुंद के बेलसोंडा की रहने वाली है और आरंग के शासकीय बद्रीप्रसाद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ती थी.
छात्रा आरंग कॉलेज पढ़ती थी. युवती आज सुबह भी कॉलेज आई थी, तभी छात्रा ने अपनी सहेली को तबीयत खराब होने की बात कही. इसके बाद उसके सहपाठी बाइक से उसे आरंग के सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में छात्रा ने बताया कि अब वह जीना नहीं चाहती और उसने जहर खाया है. यह सुनने के बाद उसके साथी उसे जल्द लेकर अस्पताल पहुंचे, तब तक छात्रा की हालत गंभीर हो गई थी.