सूरजपुर:समय के साथ छात्रों और कम उम्र के बच्चों में मोबाइल गेम का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है. विश्वा में एक 17 वर्षीय छात्र ने 'PUBG' खेलने से मना करने पर खुदकुशी कर ली है.
मृतक रितेश के पिता प्रेम सिंह बताते हैं कि उनका बेटा पिछले 1 साल से पब्जी गेम खेल रहा था. धीरे-धीरे उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगा. रितेश ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी. गुरुवार को प्रेम सिंह ने उसे खेत में काम पर चलने के लिए कहा और गेम खेलने को मना किया जिससे रितेश नाराज हो गया और अपने पिता के कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. सुबह जब प्रेम सिंह ने दरवाजा खोला तो उन्होंने रितेश को फांसी से लटका हुआ पाया. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें: राजनांदगांव: पब्जी खेलने पर घरवालों ने लगाई डांट, तो बच्चे ने छोड़ दिया घर