छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update : नौतपा के पहले दिन जांजगीर सबसे ज्यादा तपा - नौतपा की शुरुआत

25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान बढ़ने लगा है. नौतपा के समय रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की जाती है.क्योंकि सूरज की सीधी किरणें धरती पर पड़ती है.वहीं जिन जगहों पर हल्की बारिश हुई होती है वहां सूरज की तपिश के साथ उमस भी होती है.

Strong heat in Janjgir Champa
नौतपा के पहले दिन जांजगीर सबसे ज्यादा तपा

By

Published : May 25, 2023, 7:43 PM IST

रायपुर :25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है. आगामी 2 जून तक नौतपा रहेगा. इस दौरान पृथ्वी पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ने की वजह से गर्मी की तपिश बढ़ने की संभावना है. नौतपा के पहले दिन सर्वाधिक गर्म छत्तीसगढ़ का जांजगीर जिला रहा. गुरुवार को जांजगीर चांपा में सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया.वहीं सबसे कम तापमान नारायणपुर जिले में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे मौसम का हाल : मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि "गुरुवार को प्रदेश के उत्तर और दक्षिण के कुछ भागों में हल्की वर्षा या अंधड़ चलने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान में अगले 48 घंटों तक विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के मध्य भाग में अगले 48 घंटे के दौरान एक-दो स्थानों पर लू चलने जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है."

ये भी पढ़ें-

  1. Jhiram Attack Anniversary: नक्सली रमन्ना और गणपति को क्यों बचा रही भाजपा: भूपेश बघेल
  2. Chhattisgarh Assembly Election: वोटरों को कितना प्रभावित करती है जुमलेबाजी!
  3. Korba Road Accident: कोरबा में रफ्तार बना काल, ट्रक की टक्कर से यात्री बस पलटी, 12 यात्री घायल

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान :

  1. जांजगीर चांपा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री
  2. रायगढ़ में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज
  3. महासमुंद में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज
  4. मुंगेली में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री दर्ज
  5. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया
  6. धमतरी में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया
  7. राजनादगांव में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया
  8. कोरबा में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री दर्ज
  9. दुर्ग में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज
  10. सरगुजा में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री हुआ दर्ज
  11. रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ.
  12. बलौदा बाजार में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details