रायपुर: राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पिछले 3 दिनों से अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर तकरीबन 32 कर्मचारी संघ धरने पर बैठे हुए थे. रायपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश भर में करीब 30 हजार स्वास्थ्य कर्मी प्रदर्शन पर बैठे हुए थे, जिससे स्वास्थ सेवाएं भी बाधित हो रही थी. जिसको देखते हुए बुधवार को हड़ताल वापस लेने के लिए संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रमुख स्वास्थ सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी सहित अफसरों के साथ बैठक हुई. बैठक में संघ की सभी मांगों पर चर्चा की गई. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. कल से वह सभी वापस अपने अपने काम पर लौट (Chhattisgarh health workers strike ends) जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के 32 कर्मचारी संघ ने खत्म की हड़ताल - छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से 26 सूत्रीय मांगों को लेकर 32 कर्मचारी संघ धरने (Chhattisgarh health workers strike ends) पर थे. सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद बुधवार से हड़ताल खत्म कर दिया गया है. कल से वापस सभी अपने काम पर लौटेंगे.
दरअसल, 32 कर्मचारी संघ करीब 26 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हुए थे. कर्मचारी संघ की 26 सूत्री मांग थी कि ओपीडी की समय सारणी में बदलाव, तीन एवं चार इंक्रीमेंट का लाभ देना, पुलिस विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 13 माह का वेतन देना, स्टाफ नर्स सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को धुलाई भत्ता देना, रेडियोग्राफी स्टाफ को विकिरण भत्ता देना, आयुर्वेद विभाग के कार्यरत अंशकालीन स्वेच्छकों का नियमितीकरण जैसे कुल 26 मांगें थी. जिन पर कर्मचारी संघ से प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और अधिकारियों की बैठक हुई और बैठक में सभी मांगों पर सहमति बनी.
बैठक में सभी मांगों पर सहमति मिलने के बाद करीब 30 हजार कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी. गुरुवार से सभी अपने काम पर वापस लौट जाएंगे. बता दे कि 3 दिन तक करीब 30 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं काफी ज्यादा बाधित हो रही थी.