छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, रायपुर पुलिस ने दी चेतावनी

दोपहिया वाहन में एक से ज्यादा और चारपहिया वाहन में 2 से ज्यादा व्यक्ति के पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश रायपुर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से जारी किया है.

strict-action-will-be-taken-against-those-who-violate-the-lockdown-in-raipur
रायपुर पुलिस की चेतावनी

By

Published : Apr 16, 2020, 10:33 AM IST

रायपुर: राजधानी पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को ट्वीट कर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में बताया गया है कि दोपहिया वाहन में एक से ज्यादा और चारपहिया वाहन में 2 से ज्यादा व्यक्तियों के पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर पुलिस ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. यह फैसला देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर किया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. इसके साथ ही घर से निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का भी आदेश जारी किया गया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया था. उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. उन्होंने सभी राज्यों की पुलिस से लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी थी, जिसके बाद सभी राज्यों की पुलिस और भी चौकन्नी हो गई है. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details