छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा लोन

केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए नई योजना की शुरूआत की है. केंद्र सरकार अब छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद देने के लिए लोग देगी. जिससे व्यापारियों की स्थिति में सुधार लाया जा सके.

By

Published : Aug 29, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:51 PM IST

Street vendors will get loan
स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा लोन

रायपुर:कोरोना संक्रमण के दौरान छोटे व्यापारियों पर खासा प्रभाव पड़ा है. इसमें स्ट्रीट वेंडर के अलावा तमाम सब्जी बेचने वाले और दूसरे छोटे व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार ने छोटे वेंडरों और दुकानदारों को राहत पहुंचाने के लिए पीएम स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधिकी शुरुआत की है. जिसमें छोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को 10 हजार तक का लोन दिया जाना है.

स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा लोन

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि इस योजना के लिए रायपुर शहर को 6 हजार लोगों को लोन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन प्रचार प्रसार की कमी के चलते अबतक 200 लोगों के आवेदन अपलोड किए गए हैं. इसके अलावा नगर निगम के पास अबतक करीब 900 लोगों के आवेदन आ चुके हैं. जिन्हें अपलोड किया जाना है.

30 सितंबर तक पूरा करना है टारगेट

अपर आयुक्त ने बताया कि 30 सितंबर तक का टारगेट नगर निगम को दिया गया है. इसके लिए एएनयूएलएम के अधिकारियों की बैठक भी ली जा रही है. साथ ही जनप्रतिनिधि, सब्जी विक्रेताओं और स्ट्रीट वेंडरों की बैठक भी ली जाएगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा छोटे व्यापारी इस योजना का फायदा उठा सकें.

रायपुर: बारिश और बाढ़ पर सीएम भूपेश बघेल ने की समीक्षा बैठक

इस तरह करें आवेदन

योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई करने वाले वेंडरों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो), वोटर आईडी कार्ड और बैंक पासबुक की जरुरत होगी. इसके लिए आवेदन वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है. साथ ही च्वाइस सेंटर के जरिए 60 रुपए शुल्क के साथ फॉर्म अपलोड किया जा रहा है. फॉर्म फिलअप होने के बाद बैंक से लोन दिया जाएगा. जो सीधे व्यापारियों के खाते में जमा किया जाएगा.

ऑनलाइन लोन पेमेंट करने पर मिलेगा फायदा

इस लोन को 12 महीनों के अंदर पटाना होगा. यदि लोन का भुगतान ऑनलाइन करते हैं तो, लोन लेने वाले वेंडर को 10 हजार रुपये की बजाय 9 हजार 700 रुपए ही जमा कराने होंगे. यदि बैंक जाकर लोन का भुगतान किया जाता है तो वेंडर को करीब 10 हजार 500 रुपये लोन का भुगतान करना होगा. नगर निगम के अपर आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों के अलावा तमाम स्ट्रीट वेंडरों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिन्हें नुकसान हुआ है, ऐसे लोग ये लोन जरुर लें. ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके.

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details