रायपुर:कोरोना संक्रमण के दौरान छोटे व्यापारियों पर खासा प्रभाव पड़ा है. इसमें स्ट्रीट वेंडर के अलावा तमाम सब्जी बेचने वाले और दूसरे छोटे व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार ने छोटे वेंडरों और दुकानदारों को राहत पहुंचाने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधिकी शुरुआत की है. जिसमें छोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को 10 हजार तक का लोन दिया जाना है.
रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि इस योजना के लिए रायपुर शहर को 6 हजार लोगों को लोन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन प्रचार प्रसार की कमी के चलते अबतक 200 लोगों के आवेदन अपलोड किए गए हैं. इसके अलावा नगर निगम के पास अबतक करीब 900 लोगों के आवेदन आ चुके हैं. जिन्हें अपलोड किया जाना है.
30 सितंबर तक पूरा करना है टारगेट
अपर आयुक्त ने बताया कि 30 सितंबर तक का टारगेट नगर निगम को दिया गया है. इसके लिए एएनयूएलएम के अधिकारियों की बैठक भी ली जा रही है. साथ ही जनप्रतिनिधि, सब्जी विक्रेताओं और स्ट्रीट वेंडरों की बैठक भी ली जाएगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा छोटे व्यापारी इस योजना का फायदा उठा सकें.