रायपुर: सरकार रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में लगी है. जगह-जगह डेवलपमेंट का काम चल रहा है, लेकिन रायपुर से सटे बीरगांव नगर निगम में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है. औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां पर लोग अब बसने लगे हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट की समस्या जस की तस बनी हुई है.
बीरगांव की सड़कें-बाजारों में दुकानों में लगी लाइट से ज्यादा रोशन रहती है. यहां स्ट्रीट लाइट दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. रात के अंधेरे में जब लोग कंपनी से निकलते हैं तो सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. सिर्फ अपनी गाड़ी की लाइट के सहारे ही लोग रास्ता तय करते हैं. बीरगांव नगर निगम का दायरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन यहां स्ट्रीट लाइट के लिए खंभे तक नहीं लगे हैं. दूर दूर तक सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई देता है. महिलाओं ने बताया कि दिन में वह बाजार आने जाने में सेफ महसूस करती हैं, लेकिन जैसे ही दिन ढलता है, बाहर निकलने में उन्हें डर लगने लगता है.
नगर निमग में 7 हजार से ज्यादा खंभे
आंकड़ों की बात की जाए तो बीरगांव नगर निगम में कुल 7 हजार 200 खंभे हैं. जिसमें से 5 हजार 700 खंभों में अभी लाइट लगी हुई है. 1 हजार 500 खंभों में लाइट की सुविधा नहीं है. 5 हजार 700 खंभों में से भी लगभग 550 खंभों की स्ट्रीट लाइट खराब है. बीरगांव नगर निगम के चौक की हालत ऐसी है. ETV भारत ने जब उरला औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया तो यहां भी सड़कों पर ऐसे ही अंधेरा पसरा हुआ था. ऐसी जगह में सड़क हादसों का खतरा और बढ़ जाता है.