छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: स्मार्ट सिटी और बीरगांव की बदहाली, फेल होते सरकार के सभी दावे - विद्युत विभाग बीरगांव

बीरगांव नगर निगम का दायरा अब बढ़ते जा रहा है, लेकिन यहां मूलभूत समस्याएं अब भी बनी हुई है. बीरगांव नगर निगम की ज्यादातर सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है. स्मार्ट सिटी और बीरगांव की बदहाली पर देखिये ये खास रिपोर्ट.

street lights problem in birgaon
अंधेरे में बीरगांंव

By

Published : Oct 11, 2020, 8:20 PM IST

रायपुर: सरकार रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में लगी है. जगह-जगह डेवलपमेंट का काम चल रहा है, लेकिन रायपुर से सटे बीरगांव नगर निगम में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है. औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां पर लोग अब बसने लगे हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट की समस्या जस की तस बनी हुई है.

बीरगांव में अंधेरा

बीरगांव की सड़कें-बाजारों में दुकानों में लगी लाइट से ज्यादा रोशन रहती है. यहां स्ट्रीट लाइट दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. रात के अंधेरे में जब लोग कंपनी से निकलते हैं तो सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. सिर्फ अपनी गाड़ी की लाइट के सहारे ही लोग रास्ता तय करते हैं. बीरगांव नगर निगम का दायरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन यहां स्ट्रीट लाइट के लिए खंभे तक नहीं लगे हैं. दूर दूर तक सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई देता है. महिलाओं ने बताया कि दिन में वह बाजार आने जाने में सेफ महसूस करती हैं, लेकिन जैसे ही दिन ढलता है, बाहर निकलने में उन्हें डर लगने लगता है.

सड़कों पर पसरा अंधेरा

नगर निमग में 7 हजार से ज्यादा खंभे

आंकड़ों की बात की जाए तो बीरगांव नगर निगम में कुल 7 हजार 200 खंभे हैं. जिसमें से 5 हजार 700 खंभों में अभी लाइट लगी हुई है. 1 हजार 500 खंभों में लाइट की सुविधा नहीं है. 5 हजार 700 खंभों में से भी लगभग 550 खंभों की स्ट्रीट लाइट खराब है. बीरगांव नगर निगम के चौक की हालत ऐसी है. ETV भारत ने जब उरला औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया तो यहां भी सड़कों पर ऐसे ही अंधेरा पसरा हुआ था. ऐसी जगह में सड़क हादसों का खतरा और बढ़ जाता है.

हाईवे पर अंधेरा

SPECIAL: खाली है मुक्तागंन और जंगल सफारी का खजाना! खूबसूरत दृश्यों को है पर्यटकों का इंतजार

कुछ लाइट लगाना बाकी:इंजीनियर

बीरगांव नगर निगम के इंजीनियर धनु लाल देवांगन ने बताया कि बीरगांव में 40 वार्ड है. जिसमें उरला औद्योगिक क्षेत्र को मिलाकर पूरे बीरगांव में कुल 5 हजार 700 लाइट लगाई गई है. वहीं कुल खंभे 7 हजार 200 है. लगभग 1 हजार 500 लाइट लगाना बाकी है. इंजीनियर ने बताया कि प्रशासन से लाइट्स मिल गई है. बस लाइट लगाना बाकी है.

दुकान की लाईट से रौशन होती सड़क

हाई वोल्टेज की वजह से उड़ जाती है लाइट: इंजीनियर

औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण हाई वोल्टेज का डिस्ट्रीब्यूशन होते रहता है. इस वजह से कई बार एक साथ 100-150 लाइट खराब हो जाती है. आज की स्थिति में हमारे पास कुल 279 लाइट है जो कि खराब हो चुके हैं. जो रिपेयर के लायक नहीं है. उसे हमें रिप्लेस करना है. इसके अलावा 271 ऐसी लाइट है जो रिपेयर करने के हालात में है. उसे हम जल्द रिपेयर करेंगे. इंजीनियर का कहना है कि मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत हम जल्द लाइट लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details