रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मोर्चा और प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि (National General Secretary CT Ravi) यह बैठक ले रहे हैं. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (State President Vishnudev Sai), नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik), प्रदेश संगठन महामंत्री विशेष रूप से मौजूद हैं. इस मीटिंग में एक साल के कार्यकाल की समीक्षा हो रही है. रायपुर में बीजेपी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में यह मीटिंग हो रही है.
राजधानी रायपुर के भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज मोर्चा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक बुलाई गई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सिटी रवि, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में पिछले 1 साल के कार्यकाल की समीक्षा की गई. वहीं आगामी 3 महीने के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री सिटी रवि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर खूब तंज कसा.