रायपुर:हर साल रायपुर में बारिश के मौसम में शहर के कुछ इलाके जलमग्न हो जाते (STP plant ready in Raipur) है. यही कारण है कि हर साल निगम द्वारा पानी निकासी और जलभराव को लेकर पहले से ही व्यवस्था करने की बात तो की जाती है. लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है निगम की अव्यवस्था साफ नजर आने लगती है. शहर के गली-मोहल्ले तो दूर की बात है यहां तक कि शहर का हृदय स्थल जयस्तंभ चौक और घड़ी चौक में बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. बारिश के मौसम से पहले शहर के बड़े छोटे सभी नालियों की साफ-सफाई भी अच्छे से नहीं होने के कारण शहर में जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है.
शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति: बता दें कि हर साल बारिश में निगम के दावे फेल हो जाते हैं. शहर के कुछ हिस्से में जलभराव की स्थिति बनी रहती है. हर साल राजधानी का हृदय स्थल जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक, मौदहापारा, देवेंद्र नगर, पुरानी बस्ती, अवंती विहार, स्टेशन रोड जैसे प्रमुख चौक-चौराहे में बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. हालांकि नगर निगम के अपर आयुक्त का कहना है, "इस बार शहर के सभी बड़े-छोटे नालों की साफ-सफाई बारिश के पहले से शुरू है. शहर के सीवरेज प्लांट भी बनकर तैयार हैं. शहर का गंदा पानी, जो सीधे नालियों के माध्यम से खारून नदी में मिलता था. अब सीवरेज प्लांट के सहायता से उसे साफ किया जाएगा, जिसके बाद खारून नदी में साफ पानी को छोड़ा जाएगा."
नदी का साफ पानी खारुन में छोड़ा जाएगा: एसटीपी प्लांट में नाली का पानी साफ होकर खारुन नदी में छोड़ा जाएगा, जिससे नदी में प्रदूषण भी कम होगा. इस विषय में आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया, "अभी हमारे तीन एसटीपी प्रमुख रूप से चल रहे हैं. हमारा प्रमुख एसटीपी निमोरा, कारा और चदनीडीह का है. निमोरा में 90 एमएलडी, कारा में 35 एमएलडी और चदनीडीह 75 एमएलडी है. तीनों प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. शहर का गंदा पानी जो खारून नदी में डायरेक्ट जाया करता था, जिससे नदी प्रदूषित होती थी. अब वह ट्रीटमेंट होगा और ट्रीटमेंट के बाद अब साफ पानी नदी में जाएगा. जिससे नदी का जलस्तर भी अच्छा होगा और नदी का पानी भी अच्छा होगा. नदी का पानी का उपयोग, जो दूसरे चीजों के लिए भी किया जाता था. वह किया जा सकेगा."