छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विजय दिवस: 'घर की चिट्ठी से मिलती थी शक्ति, सौभाग्यशाली हूं जो कारगिल का युद्ध लड़ा' - kargil vijay diwas 2020

कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरे होने पर हम आपको मिला रहे हैं, सैनिक विजय कुमार डागा से, जो कारगिल युद्ध में तुरतुक सेक्टर में पाकिस्तान की सेना से लड़े हैं. विजय भारतीय सेना के 9 माहर रेजिमेंट में सिपाही के थे. उन्होंने बताया कि कारगिल सेक्टर में ही उनकी तैनाती थी. युद्ध के वक्त को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जंग हमेशा जंग की तरह होती है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

soldier vijay kumar daga raipur
कारगिल युद्ध सिपाही विजय कुमार डागा

By

Published : Jul 25, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 12:22 PM IST

रायपुर: कारगिल युद्ध के वीरों की शौर्य गाथा ETV भारत आपको सुना रहा है. करीब 60 दिनों तक चलने वाले इस युद्ध में छत्तीसगढ़ के भी जांबाजों ने भी अपना शौर्य दिखाया था. कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरे होने पर हम आपको मिला रहे हैं सैनिक विजय कुमार डागा से, जो कारगिल युद्ध में तुरतुक सेक्टर में पाकिस्तान की सेना से लड़े थे. विजय भारतीय सेना के 9 माहर रेजिमेंट में सिपाही के पद पर पदस्थ थे. उन्होंने बताया कि कारगिल सेक्टर में ही उनकी तैनाती थी. युद्ध के वक्त को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जंग हमेशा जंग की तरह होती है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. विजय कहते हैं कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें कारगिल युद्ध में शामिल होने का मौका मिला और भारत की विजय हुई.

कारगिल के हीरो

युद्ध वक्त थी कई चुनौतियां

विजय बताते हैं कि युद्ध के वक्त कई दिक्कतें आई थी. पहली चुनौती मौसम की थी और फिर पहाड़ों की. सामने पाकिस्तान का बंकर और उसके सामने भारत का बंकर था. इस बीच दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही थी. विजय कहते हैं कि वह पल बेहद कठिन था. लड़ाई के वक्त सेना ने जो ड्रिल सिखाया उसका सभी ने अनुशासन के साथ पूरा पालन किया. विजय ने बताया कि लड़ाई हो या न हो सभी सिपाहियों को ट्रेनिंग दी जाती है. रोजाना फायर प्रैक्टिस करने का ऑर्डर दिया जाता था.

विजय कुमार को मिले कई पदक

विजय के साथी हुए थे शहीद

विजय याद करते हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी सेना LOC को पार कर आगे आ रही है और अपना कब्जा जमा रही है. उन्होंने बताया कि वे जिस पोस्ट में थे, वह तुरतुक सेक्टर के अंतर्गत आता है. वहां उनके साथ 10 लोग थे. वहां स्थित बंकर से पाकिस्तानी बंकर में फायर करने का टारगेट होता था. एक दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने पोस्ट पर बड़ी बमबारी कर दी, जिससे पूरा पोस्ट ध्वस्त हो गया और उनके 5 साथी शहीद हो गए. विजय कहते हैं कि साथियों का यूं चला जाना बेहद दुखदायक था. विजय ने बताया कि साथियों की मौत का बदला उन लोगों ने भी लिया और फतह हासिल की.

अधिकारी से हाथ मिलाते हुए विजय

घर से आने वाली चिट्ठियों ने दिया हौसला

उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान घरों से आने वाली चिट्ठी बेहद उर्जा भर देती थी. परिवार से अगर कोई पत्र आता था, तो उसे पढ़कर सभी को हौसला मिलता था और वही सभी सिपाहियों को जिंदा रखती थी.

दोस्तों के साथ करगिल में विजय

विजय ने युद्ध में शामिल होने की जताई खुशी

विजय ने बताया कि बहुत कम ही सैनिक होते हैं, जिन्हें सीधे युद्ध में शामिल होने का मौका मिल पाता है. वह खुश किस्मत हैं कि उन्हें इस युद्ध में भाग लेने का मौका मिला, जब भारत ने पाकिस्तानी सेना को हराकर कारगिल में जीत हासिल की. उन्होंने बताया कि जब जानकारी मिली कि हम कारगिल युद्ध जीत चुके हैं, उस समय ऐसे भाव थे कि अब हमने देश के लिए अपना फर्ज पूरा कर लिया है.

कारगिल युद्ध सिपाही विजय कुमार डागा

सेना से रिटायरमेंट ले चुके हैं विजय

विजय ने बताया कि जब सेना का जवान रिटायर होकर वापस लौटता है, उसे रियायत तो मिलती है. लेकिन कई बार सिस्टम की वजह से उन्हें परेशानी भी होती है. सेना का जवान जो जंग में गोला-बारूद और बंदूक से खेलता है, उसके लिए वापस से सामान्य जीवन में लौटना थोड़ा मुश्किल भरा होता है. विजय ने युवाओं के लिए भी संदेश देते हुए कहा कि सेना में भर्ती होना अपने आप में गर्व की बात है. आज के युवाओं को इसमें रुचि लेने की जरूरत है. वह बेहद गर्व का पल होता है जब एक सिपाही देश के लिए कुछ कर पाता है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details