रायपुर : लोगों के बीच परिवार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है. इसके तहत संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. बता दें कि पहली बार अमेरिका ने विश्व परिवार दिवस मनाने की पहल की थी.
इन दिनों लोगों के बीच एकल परिवार का प्रचलन बढ़ रहा है. ऐसे में लोग परिवार के साथ रहने से बच रहे है. इसका प्रभाव बच्चों में भी देखने को मिल रहा है. एकल परिवार होने के कारण बच्चों में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एकल परिवार का सबसे ज्यादा असर घर में पल रहे बच्चों पर देखने को मिलता है. बच्चे नाना-नानी की कहानियों से ज्यादा मोबाईल और अन्य डिजिटल माध्यमों में उलझे दिखाई देते हैं. दादा-दादी की लोरियों से ज्यादा वीडियो गेम्स फंसते जा रहे हैं. ऐसे वक्त में परिवार दिवस लोगों को परिवार की अहमियत समझाने का एक जरिया है.
पढ़ें:देर रात बाउंड्रीवॉल लांघ रेलवे की महिला कर्मचारी की स्कूटी में बदमाशों ने लगा दी आग