रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तो अभी 18 महीने शेष हैं. चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इधर, जल्द ही सीएम भूपेश बघेल सभी 90 विधानसभा का दौरा शुरू करने वाले हैं. वे हर-एक विधानसभा में जाकर सीधे तौर पर लोगों से उस इलाके में हुए विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम का यह दौरा और उस विधानसभा क्षेत्र में विधायक और मंत्री द्वारा किये गए कार्यों के फीडबैक के आधार पर ही टिकट का बंटवारा किया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश के विधायक और मंत्रियों को कुर्सी की चिंता अभी से सताने लगी है. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कुछ सीटिंग विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं. हालांकि इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "कयास का क्या है...लोग कयास लगाते रहते हैं."
यह भी पढ़ें:खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस से महिला उम्मीदवार तो हारे प्रत्याशी पर ही भाजपा का विश्वास, जेसीसीजे का दांव देवव्रत के रिश्तेदार पर
मंत्रियों के फेरबदल का कयास लगाते रहते हैं लोग :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) खुद ही कह चुके हैं कि वे क्षेत्रों में जाकर जमीनी स्तर का पर कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि आप विधानसभा के दौरे पर जाने वाले हैं. क्या मंत्रियों और विधायकों के काम की समीक्षा भी की जाएगी? उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के जितने भी विभाग में काम हो रहे हैं, उसका निरीक्षण करेंगे. आम जनता, जनप्रतिनिधियों, संगठन के लोग, सामाजिक संगठनों से लोगों से मुलाकात होगी और अधिकारी कर्मचारियों की बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इस बीच मंत्रियों के फेरबदल के सवाल पर मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "लोग ऐसे ही कयास लगाते रहते हैं."
3 सालों में कहां खड़े हुए हो आप-सोनी : सीएम भूपेश बघेल के तूफानी दौरे (Stormy tour of CM Bhupesh Baghel) का भाजपा ने भी स्वागत किया है. रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि सिर्फ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र का नहीं बल्कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करें. इस दौरान जमीनी स्तर का पता करें कि उन्होंने जन घोषणापत्र में जो वादे किए थे, वह पूरे हुए या नहीं... आलम यह है कि कांग्रेस से खुद मंत्री जनप्रति कहते हैं कि अधिकारियों की बात नहीं सुनते हैं. इस मामले में धरना प्रदर्शन किया गया है. भूपेश बघेल के दौरे का स्वागत है. आखिर आप भी देखें कि इन 3 सालों में आप कहां खड़े हुए हैं?