रायपुर:आज हम वर्ल्ड किडनी डे मना रहे हैं. इस साल इसकी थीम 'किडनी रोग के साथ अच्छी तरह से रहना' रखी गई है. किडनी की बीमारी से बचना तो जरूरी है ही. यदि किडनी की बीमारी हो भी जाती है, तो कुछ बातों का ख्याल रखकर जिंदगी को आसानी से जिया जा सकता है. विश्व किडनी दिवस के मौके पर ETV भारत आपको किडनी से जुड़ी बीमारी, किडनी के अस्पताल, इस डिजीज से बचाव के बारे में बताएगा. साथ ही कुछ ऐसे लोगों से भी रू-ब-रू कराएगा, जो खुद किडनी की बीमारी को सह चुके हैं.
किडनी ट्रांसप्लांट पर डॉ श्रीकांत राजिमवाले से बातचीत
छत्तीसगढ़ में अंग प्रत्यारोपण समिति के प्रमुख डॉक्टर श्रीकांत राजिमवाले ने बताया कि उनकी एक किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है. उसके बाद से वे लगातार आज तक अपने सारे काम बखूबी करते आ रहे हैं. उन्हें काम करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हालांकि इस बीच उन्हें अपनी दिनचर्या में जरूर कुछ बदलाव करने पड़े हैं. जिसमें खानपान सहित अन्य बातें शामिल हैं. उनहोंने कहा कि मुझे देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. किडनी ट्रांसप्लांट वाले व्यक्ति भी अपना साधारण जीवन जी सकते हैं. उन्होंने कहा कि पानी न तो कम पीएं और न ही ज्यादा. ऐसा नहीं है कि ज्यादा पानी पीने से किडनी खराब नहीं होती है. यदि यूरीन से ब्लड जा रहा है और आपने ध्यान नहीं दिया तो वह धीरे-धीरे बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है. नौबत किडनी खराब होने तक पहुंच जाती है. इस पर ध्यान देना चाहिए.
डॉ. श्रीकांत से जानिए किडनी की बीमारी से जुड़ी अहम जानकारी
स्वस्थ इंसान रखें इन बातों का ध्यान
किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोग बताते हैं कि जो गलती उन्होंने की, वो अन्य लोग ना करें. खासकर डायबिटीज के मरीज तो बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें, क्योंकि डायबिटीज के मरीज में शुगर की मात्रा अत्यधिक बढ़ने और समय पर इलाज नहीं मिलने से किडनी खराब होने का खतरा रहता है. जीवन में खानपान का नियमित सेवन करना बेहद जरूरी है. बिना विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह के मेडिसिन का सेवन भी नहीं करना चाहिए. पहले ये बीमारी शुगर और शराब सेवन की वजह से होती थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ अनियमित खानपान वाले लोगों की किडनी कम उम्र और बिना किसी कारण के भी खराब होती देखी जा रही है.