रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है. जंगल को बचाने वहां के आदिवासी, हसदेव बचाओ संगठन और कई सामाजिक कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में इस मामले को उठाया जा सकता है. इस पर तैयारी भी शुरू हो गई है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक तरफ प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके ननिहाल को नष्ट किया जा रहा है. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय को अपने खून से पत्र लिखा है.