छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हसदेव जंगल बचाने खून से चिट्ठी, लिखा- एक तरफ राम अयोध्या आ रहे दूसरी तरफ उनका ननिहाल नष्ट हो रहा - letter in blood to pm

stop felling in Hasdeo हसदेव जंगल बचाने लोग अपनी अपनी तरह से कोशिश कर रहे. कोई प्रदर्शन कर रहा तो कोई खून से चिट्ठी लिखकर हसदेव में पेड़ों की कटाई रोकने की मांग कर रहा है.

stop felling in Hasdeo
हसदेव जंगल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 8:58 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है. जंगल को बचाने वहां के आदिवासी, हसदेव बचाओ संगठन और कई सामाजिक कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में इस मामले को उठाया जा सकता है. इस पर तैयारी भी शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक तरफ प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके ननिहाल को नष्ट किया जा रहा है. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय को अपने खून से पत्र लिखा है.

पीएम मोदी को खून से लिखा खत:खून से लिखे पत्र में अभिषेक ने कहा कि "एक तरफ प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके ननिहाल को नष्ट किया जा रहा है.मैं अपने खून से पत्र लिखकर आपसे मांग करता हूं ,कि जिस हसदेव के जंगलों में प्रभु राम ने वनवास काटा, उसे अडानी की बुरी नजर से बचाइए. उसे कटने से बचाइए. हसदेव करें पुकार, जागो मोदी सरकार."

साय से की आदिवासियों के जंगल को बचाने की मांग: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को खून से लिखे पत्र में अभिषेक ने कहा कि "आदिवासी होने के नाते आपकी नैतिक जिम्मेदारी है, आदिवासीयों के जल जंगल जमीन की रक्षा करना. मैं अपने खून से चिट्ठी लिखकर, आपसे इन मांगों को पूरा करने की अपील करता हूं.ठ

  1. फर्जी ग्राम सभा स्वीकृति की जांच
  2. छत्तीसगढ़ को अडानी गढ़ बनने से बचाइए
  3. हसदेव के जंगलों की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जा
हसदेव का जंगल, अडानी की खदानें, पेसा कानून आखिर क्या है परसा कोल ब्लॉक की पूरी दास्तां
जगदलपुर में हसदेव जंगल कटाई का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद
हसदेव जंगल को उजाड़ने का आरोप विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर लगाया, कह दी ये बड़ी बात





Last Updated : Jan 11, 2024, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details