रायपुर : प्रदेश में 7 नए जिले बनाए जाने को लेकर संभाग आयुक्तों को जारी पत्र के बाद राज्य सरकार में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य सरकार ने इस मामले में स्पष्टीकरण भी दिया है.
नए जिले बनाने के मामले में नया ट्विस्ट, सरकार ने दिया स्पष्टीकरण - संभाग
नए जिले बनाने को लेकर जारी पत्र के सामने आने के बाद राज्य सरकार में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया है.
महानदी भवन
राज्य शासन की तरफ से स्पष्टीकरण देते हुए बताया गया है कि, 'अवर सचिव लकड़ा के द्वरा रिटायरमेंट से एक दिन पहले बिना सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए नए जिले बनाने के संबंध में जिला कलेक्टरों और संभाग आयुक्तों को पत्र जारी किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है'.
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव ने मामले में कहा है कि, 'वर्तमान में राज्य शासन के पास नए जिला बनाने के संबंध में कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है'.
Last Updated : Jul 2, 2019, 11:23 PM IST