सागरः कोरोना वायरस के पल-पल बदलते लक्षण और तीसरी लहर मेंं सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के प्रभावित होने की आशंकाओं के बीच लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र रेहली के गढ़ाकोटा में प्रदेश का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर तैयार कराया है.
सागर में बनाया गया राज्य का पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में युवा और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और दूसरी लहर खत्म होने के पहले ही तीसरी लहर आने और सबसे ज्यादा संक्रमण बच्चों में होने की आशंका जताई जा रही है, सर्व सुविधा युक्त चाइल्ड कोविड सेंटर बनाने के बाद मंत्री और मंत्री पुत्र चाहते हैं कि कोविड की भयावहता देखने के बाद भगवान करे कि चाइल्ड कोविड सेंटर में कोई बच्चा भर्ती ना हो.
सागर में बनाया गया राज्य का पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर चिल्ड्रन कोविड सेंटर में बच्चों के इलाज और मनोरंजन की तमाम सुविधाएं
मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा में प्रदेश का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर तैयार किया है, यहां कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों के बेहतर से बेहतर इलाज करने की व्यवस्थाओं के साथ बच्चों को घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जा रही है, चिल्ड्रन कोविड सेंटर गढ़ाकोटा में 10 पलंग क्षमता का बच्चों के लिए जो स्पेशल वार्ड तैयार गया है. उसमें संक्रमित बच्चों को कुपोषण से बचाने पोषण आहार के साथ हर तरह के इलाज और दवाओं की व्यवस्था की जा रही है. वहीं बच्चों के खेलने मनोरंजन के लिए झूलाघर, खिलौने, किड्स गेम आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं.
सागर में बनाया गया राज्य का पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर चिल्ड्रन कोविड सेंटर में इलाज की विशेष सुविधाएं
मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव बताते हैं कि सिर्फ रेहली विधानसभा ही नहीं, पूरे जिले के प्रदेश के अन्य जिले के बच्चों को चिल्ड्रन कोविड सेंटर में इलाज की विशेष सुविधाएं रहेगी. विशेषज्ञ डॉक्टर, एसएनसीयू केंद्रों पर मिलने वाली सभी सुविधाएं, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, मास्क दवाइयां, पोषण आहार के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा शिशु रोग विशेषज्ञ और बच्चों की केयर में पारंगत नर्सिंग स्टाफ रखा जाएगा.
सागर में बनाया गया राज्य का पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर अभिषेक भार्गव चाहते हैं कि खाली पड़ा रहे चिल्ड्रन कोविड सेंटर
अपने गृहनगर गढ़ाकोटा में प्रदेश का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर स्थापित करने के बाद छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने अभिषेक भार्गव प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाएंगे. वहीं अभिषेक की इच्छा है कि भले ही तीसरी लहर की आशंका के चलते भले ही उन्होंने चिल्ड्रन कोविड सेंटर बनाया हो, लेकिन भगवान करे कि उसमें एक भी बच्चा संक्रमित होकर इलाज के लिए ना आए, अपने अभियान के तहत अभिषेक भार्गव अभिभावकों से अपील करेंगे, कि परिवार में मुस्कान लाना है, छोटे बच्चों को संक्रमण से बचाना है. इस अभियान में सभी को सजग सतर्क रहते हुए अपने परिवार में छोटे बच्चों को विशेष देखभाल करने एवं संक्रमण से बचाने की मार्मिक अपील अभिषेक दीपू भार्गव ने की है.
'सम्मान...' के लिए खतरे में जान ! किसान सम्मान निधि के पैसे लेने बैंक में टूट पड़े किसान, corona गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
कोई बच्चा संक्रमित न हो, इसके लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान
उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि महामारी कोरोना बीमारी से हम सभी बचें, घर परिवार में कोई भी बच्चा बीमार न हो, ऐसी विपदा किसी भी घर में न आये, माताएं, छोटे बच्चों के खानपान पर विशेष जोर दें, जिससे बच्चे तंदुरुस्त रहें, बच्चे परिवार की खुशियां हैं, यही मुस्कान हमारा भविष्य है. सभी घर परिवार में बच्चों की किलकारियां हमेशा गूंजती रहें, इसके लिए अभी से जागरूक रहे और सतर्क रहें.