रायपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और असम के प्रभारी विकास उपाध्याय ने सीएम भूपेश बघेल के असम दौरे की जानकारी दी है. असम चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल 1 अप्रैल से लेकर 3 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बीच वे बरपेटा, नालबारी, कामरूप, गोलपारा, चांग, होजई जैसी महत्वपूर्ण स्थानों में सघन आम सभाओं को संबोधित करेंगे.
विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ में किए गए कामों का असम की जनता मूल्यांकन कर रही है. विश्वास के तौर पर उनकी बातों को असम की जनता देख और सुन रही है. सीएम भूपेश बघेल की छवि और काम कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर रहा है.