छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'असम में 24 कैरेट खरा सोना साबित हो रहे सीएम बघेल' - Vikas Upadhyay news

असम चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल 1 अप्रैल से लेकर 3 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ में किए गए कामों का असम की जनता मूल्यांकन कर रही है. विश्वास के तौर पर उनकी बातों को असम की जनता देख और सुन रही है.

statement of Vikas Upadhyay
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

By

Published : Apr 1, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:02 PM IST

रायपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और असम के प्रभारी विकास उपाध्याय ने सीएम भूपेश बघेल के असम दौरे की जानकारी दी है. असम चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल 1 अप्रैल से लेकर 3 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बीच वे बरपेटा, नालबारी, कामरूप, गोलपारा, चांग, होजई जैसी महत्वपूर्ण स्थानों में सघन आम सभाओं को संबोधित करेंगे.

असम में 24 कैरेट खरा सोना साबित हो रहे सीएम बघेल: विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ में किए गए कामों का असम की जनता मूल्यांकन कर रही है. विश्वास के तौर पर उनकी बातों को असम की जनता देख और सुन रही है. सीएम भूपेश बघेल की छवि और काम कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर रहा है.

असम चुनाव में CM भूपेश समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत

असम की जनता मन बना चुकी है

विकास उपाध्याय ने आगे कहा कि असम की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं पर विश्वास करना छोड़ दिया है. असम की जनता मन बना चुकी है कि इस चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन को ही भारी बहुमत से जीताकर सत्ता तक पहुंचाना है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details