रायपुर : राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री पद से हटाया दिया गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी ऐसे ही राजनीतिक हालात के कयास लगाये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी विपक्ष लगातार संभावनाओं की बात कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये बातें आम हो चुकी है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी बगावत के सुर सुनने को मिलेंगे.
मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान इन तमाम बातों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपना पक्ष रखा है, उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ न तो राजस्थान है, न ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ है और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया होते हैं और बढ़िया ही रहेगा. छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई स्थिति नहीं है और न ही होगी'.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटाई, उन्हें संभलने में ही 10 साल लगेंगे: पुनिया
जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस और सरकार में दिखी थी तल्खी !
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच खींचतान की खबरें किसी से छिपी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री के लगातार बयानों को देखते हुए सरकार में विवाद इतना बढ़ गया है कि सरकार की ओर से दो प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री मोहम्मद अकबर नियुक्त कर दिए गए हैं. सरकार का पक्ष अब वे ही रख सकते हैं. आये दिन इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल देखने को मिलती रहती है. राजस्थान के घटना क्रम को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी गुंजाइश तलाशी जा रही है.