छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रताड़ित और उपेक्षित थे पायलट, कांग्रेस में सोनिया-राहुल के भक्त बचेंगे: रमन - rajasthan update

राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस के नेतृत्व पर परिवारवाद हावी हो चुका है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस में उपेक्षित और प्रताड़ित थे.

raman singh
पूर्व सीएम रमन सिंह

By

Published : Jul 13, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 4:21 PM IST

रायपुर : राजस्थान में हो रही सियासी उठापटक और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि आज राजस्थान ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस के नेतृत्व पर परिवारवाद हावी हो चुका है. कांग्रेस में जिन नेताओं के पास जनाधार रहा है चाहे वो ज्योतिरादित्य सिंधिया हो या सचिन पायलट उनकी कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार उपेक्षा की जा रही है.

कांंग्रेस पर रमन सिंह का वार

सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं और आज अपनी ही पार्टी को छोड़ने तैयार हो गए. कांग्रेस में सोनिया जी और राहुल जी मिलकर यंग और एनर्जेटिक लीडर को धीरे-धीरे अलग करते जा रहे हैं. ऐसे में उनके भक्त हैं वे ही पार्टी में बच जाएंगे.

पढ़ें-राजस्थान में घमासान : जानें, गहलोत का फायदा या पायलट को नुकसान

राजस्थान में सियासी नाटक जारी

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई. सूत्रों की मानें तो विधायकों को सीएम आवास से सीधा होटल भेजा जा रहा है. विधायक दल की बैठक में करीब 100 विधायकों के शामिल होने का दावा किया गया. बैठक शुरू होने से पूर्व सीएम गहलोत, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, अविनाश पांडे सहित अन्य विधायकों ने VICTORY SING दिखाया था. इससे पहले कांग्रेस नेता णदीप सुरजेवाला ने कहा कि आलाकमान और सचिन पायलट के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने कहावत कही कि जहां बर्तन होंगे वहां खटकेंगे.

पायलट पर दिए बयान से पलटे पुनिया

इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रे प्रभारी पीएल पुनिया ने पहले ये बयान दिया था कि पायलट बीजेपी के साथ हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह मेरे मुंह से सचिन पायलट का नाम निकल गया. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खफा चल रहे सचिन पायलट के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के आसार बताए जा रहे हैं. वे काफी समय से गहलोत से नाराज चल रहे हैं.

Last Updated : Jul 13, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details