रायपुर : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियां देकर यह कलाकार सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन संस्कृति विभाग ने छॉलीवुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
छॉलीवुड के कलाकारों को राज्योत्सव में जगह न दिए जाने पर, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से जब सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि 'राज्योत्सव के इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को महत्व दिया गया है और उन्हें पर्याप्त प्रस्तुति का अवसर दिया गया है' लेकिन वह इस सवाल का जवाब नहीं दें सके कि आखिर छॉलीवुड को इस राज्योत्सव से दूर क्यों रखा गया.
पढ़ें :सीएम बघेल ने ''अरपा पैरी के धार'' को किया राज्यगीत घोषित