रायपुर: प्रदेश के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सुपेबेड़ा मामले में विपक्ष के सवालों पर पलटवार किया. मंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी इनको जो करना था वो तो किया नहीं, अब सवाल उठा रहे हैं.
मंत्री अमरजीत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा इस मामले में राजनीति करना चाह रही है. 15 सालों में जब कुछ करना था तब तो कुछ किया नहीं. सरकार सुपेबेड़ा के हालातों पर गंभीर है और इसके लिए काम कर रही है. मानव जीवन को बचाना हमारा लक्ष्य है. इसका स्थायी हल निकाला जा रहा है'.
'ई टेंडरिंग सरकार की अनुकरणीय पहल'
भगत ने कहा कि ये फैसला राज्य की सलामति, गुणवत्ता में सुधार के लिये लिया जा रहा है तो विपक्ष को इसपर कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. राज्य के बाहर के लोग ई टेंडरिंग का फायदा उठा रहे थे. प्रदेश को चारागाह बना दिया गया. काम कोई और करता है भुगतान कोई और करता है. अगर मुख्यमंत्री ई टेंडरिंग पर नीति बनाने पर विचार कर रहे है तो वह राज्य की भलाई के लिए अनुकरणीय पहल सिद्ध होगी.