रायपुर: शहर में लगातार पीलिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पीलिया से मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है. वहीं दूसरी ओर शहर के मेयर इससे इनकार कर रहे हैं. ये मतभेद सवाल खड़े करने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को पीलिया के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें तेलीबांधा की रहने वाली महिला की पीलिया से मौत की पुष्टि की गई है. वहीं रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर रिपोर्ट को अस्पष्ट बता रहे हैं. उनका कहना है कि पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता कि उनकी मौत पीलिया से हुई है, हम लोग विशेषज्ञों से इसकी जांच करवा रहे हैं. मेयर ने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई जा रही है, जो मौत के कारणों का पता लगाएगी.
जब तक रिपोर्ट पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक हम यह नहीं बोल सकते कि मौत पीलिया से हुई है. हम कारण पता कर रहे हैं. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मृतका 18 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी. जब तक पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती, इसमें कुछ भी कहना पॉसिबल नहीं है, इसलिए यह नहीं कह सकते कि मौत पीलिया से हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए महिला की मौत पीलिया से होना बताया है.