छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीलिया से मौत की पुष्टि पर महापौर के बयान ने खड़े किए कई सवाल

प्रशासन की ओर से पीलिया से मौत की पुष्टि पर महापौर के दिए बयान कई सवाल खड़े कर रहे हैं. दरअसल गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें एक महिला की पीलिया से मौत की पुष्टि की गई है, जबकि रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर रिपोर्ट को अस्पष्ट बता रहे हैं.

Raipur Municipal Corporation Mayor ajaz Dhebar
रायपुर नगर निगम मेयर एजाज ढेबर

By

Published : May 1, 2020, 9:45 AM IST

Updated : May 1, 2020, 1:13 PM IST

रायपुर: शहर में लगातार पीलिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पीलिया से मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है. वहीं दूसरी ओर शहर के मेयर इससे इनकार कर रहे हैं. ये मतभेद सवाल खड़े करने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को पीलिया के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें तेलीबांधा की रहने वाली महिला की पीलिया से मौत की पुष्टि की गई है. वहीं रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर रिपोर्ट को अस्पष्ट बता रहे हैं. उनका कहना है कि पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता कि उनकी मौत पीलिया से हुई है, हम लोग विशेषज्ञों से इसकी जांच करवा रहे हैं. मेयर ने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई जा रही है, जो मौत के कारणों का पता लगाएगी.

रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने जांच पर उठाए सवाल

जब तक रिपोर्ट पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक हम यह नहीं बोल सकते कि मौत पीलिया से हुई है. हम कारण पता कर रहे हैं. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मृतका 18 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी. जब तक पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती, इसमें कुछ भी कहना पॉसिबल नहीं है, इसलिए यह नहीं कह सकते कि मौत पीलिया से हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए महिला की मौत पीलिया से होना बताया है.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर मंत्रियों पर कसा तंज

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने भी ट्वीट कर लिखा है कि अर्णब गोस्वामी मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने गए थे. पूरे छत्तीसगढ़ में 101 FIR दर्ज हुए थे. अगर इस मामले में सरकार पीलिया में मौत की बात नहीं स्वीकार करती है, तो माननीय शिव डहरिया मीडिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे क्या.

एक ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर पीलिया से महिला की मौत पर महापौर का इनकार करना मतभेद खड़ा कर रहा है.

Last Updated : May 1, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details