छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विसर्जन में हुई हत्या पर बोले गृहमंत्री, 'एक व्यक्ति के पीछे एक पुलिस तो नहीं लगा सकते' - रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान हत्या

शनिवार को विसर्जन के दौरान हुई हत्या को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है. उन्होंने घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यवस्था करने की बात कही है.

विसर्जन में हुई हत्या पर गृहमंत्री का बयान

By

Published : Sep 15, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 3:27 PM IST

रायपुर: शनिवार की देर रात को झांकियों के बीच हुई हत्या पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधिक गतिविधियां को अंजाम देने वाले व्यक्ति के दिमाग में कब क्या आ जाए ये तो कहा नहीं जा सकता और एक व्यक्ति के पीछे एक पुलिस भी नहीं लगाई जा सकती.

विसर्जन में हुई हत्या पर गृहमंत्री का बयान

अपराध में आई है कमीः ताम्रध्वज साहू
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुलिस का कंट्रोल नहीं है ऐसा कहना ठीक नहीं है. राजधानी के लिए हम अलग से कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस कंट्रोल रूम से शहर के सभी चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी की जाएगी. सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे की अपराध में कमी आएगी. हमने कल ही पांच से छह नक्सलियों को मुठभेड़ में मारा. उन्होंने कहा कि 'अब भीड़ है और भीड़ में किसने क्या किया यह पहले से नहीं पता लगाया जा सकता.'

Last Updated : Sep 15, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details