रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) आने वाले दिनों में गांव में प्राइवेट अस्पताल (private hospital in village) खोलने जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल सकेंगी. लेकिन इसे लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने ये बयान दिया.
हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि मैंने भी इस बारे में सुना है. लेकिन मेरे से इस बारे में किसी से चर्चा नहीं हुई है. मैं इससे सहमत नहीं हूं. मैं तो पहले से ही मुफ्त सेवा की बात करता हूं. पब्लिक के पैसे से मुफ्त सेवा हो मैं इसका विचार रखता हूं और हम ये कहते हैं कि हमारे पास स्वास्थ्य को और अच्छा करने के लिए पैसों की कमी आती है. वहीं दूसरी ओर हम निजी क्षेत्र को पैसा देते हैं. अगर निजी क्षेत्र फ्री में काम करेगा तो ठीक है. कोई दिक्कत नहीं है. आप ग्रांट लीजिए और आप मुफ्त इलाज (free treatment) कराइए तो बात समझ में आती है. लेकिन पब्लिक का पैसा किसी भी संस्था को दीजिए, आप फिर कहिए कि पब्लिक से पैसा लो, तो ये नीति बिल्कुल उचित नहीं होगा.
सरकार के पास पैसा नहीं फिर भी ये कदम समझ से परे: सिंहदेव
उन्होंने कहा कि कोई गंभीर रूप से अभी इस बारे में चर्चा नहीं हुई है. मैं इस पक्ष में नहीं हूं. इस बारे में मुझसे कोई चर्चा नहीं हुई है. मैं नहीं कह सकता कि जनसंपर्क ने किसके कहने पर ये जानकारी दी, कैसे निकाली, कब निकाली, लेकिन इस बारे में मुझसे चर्चा नहीं हुई है. हमने तो जब भी विभागीय तौर पर बात की है तो इसी बात पर चर्चा हुई है कि पब्लिक सिस्टम को हमको मजबूत करना है. तो जब हमारे पास पैसे की कमी है उस स्थिति में प्राइवेट सेक्टर को पैसे देना यह मेरे समझ के बाहर है. कौन सा डॉक्टर किस ग्रामीण क्षेत्र में काम करेगा? कोई विशेषज्ञ डॉक्टर सुकमा में जाकर काम करेगा क्या ? ऐसे डॉक्टर तो रायपुर नहीं छोड़ते हैं. दूरदराज के गांवों में ये कहां जाएंगे ? तो पता नहीं किस ग्रामीण क्षेत्र के परिवेश में ये बात हुई है. पर मैं इससे सहमत नहीं हूं.
DPR के हवाले से खबर
बता दें कि इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के हवाले से छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग (Chhattisgarh Public Relations Department) द्धारा यह खबर दी गई है कि अब गांव में निजी अस्पतालों को बढ़ावा देने के लिए सरकार मदद करेगी.
राज्य सरकार जल्द ही गांवों में प्राइवेट अस्पताल (private hospital) खोलने जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल सकेंगी. हालांकि सरकार की यह योजना कितनी कारगर होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. सरकार की इस योजना को लेकर पक्ष-विपक्ष सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सबकी अपनी राय है.
ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने की योजना, सरकारी डॉक्टरों पर भी नकेल कसने की तैयारी