रायपुर: छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीट के लिए जून में चुनाव होने हैं. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने पहले ही राज्यसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. हालांकि दावेदारी पेश करने के बाद पत्रकारों के सवालों पर कई बार चरणदास महंत इसके जवाब से बचते नजर आए हैं. लेकिन अब राज्यसभा की दूसरी सीट पर स्थानीय नेताओं की नज़र है.
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीट को लेकर कई सारे नाम सामने आ रहे है जिसमें सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का नाम है. इसके अलावा कपिल सिब्बल , पी चिदंबरम के नाम की चर्चा भी हो रही है. जब सिंहदेव से राज्यसभा चुनाव लड़ने की बात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैं छत्तीसगढ़ में खुश हूं. मैं तो छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ूंगा नहीं तो घर पर बैठूंगा. सिंहदेव ने कहा कि, मैं तो पचास साल से सियासी पारी खेल रहा हूं. जब तक पार्टी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाता रहूंगा.
दरअसल,छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव आज शाम 4 बजे दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए, उन्होंने कहा कि, सभी 5 राज्यों में कांग्रेस ने मेहनत किया है. 10 मार्च को तय होगा कि, किस राज्य में किसकी सरकार (election result will be in favor of Congress) बनेगी.
जो लड़ता है, वही जीतता है-सिंहदेव