रायपुर: गांधी जयंती को लेकर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गांधी जी की 150वीं जयंती पर विधानसभा का विषेश सत्र बुलाया गया है. ये सत्र पूरा गांधी जी पर केंद्रीत रहेगा. सत्र के दौरान गांधी जी पर चर्चा होगी. इसके साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ भी होगा.
सुनिए गांधी जयंती पर क्या है सरकार की तैयारी
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गांधी जयंती पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में पत्रकारों को बताया. उन्होंने बताया कि आज होने वाली विधायक दल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
मंत्री अमरजीत भगत
मंत्री ने बताया कि आज शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में सत्र के अलावा और भी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात: मंत्री अमरजीत
एक सर्वे में सीएम भूपेश बघेल को देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में शुमार किया गया है. वे देश के 100 शक्तिशाली लोगों में से 54वें नंबर पर हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि ये बहुत गर्व की बात है कि प्रदेश के मुखिया देश के शक्तिशाली व्यक्तियों में शामिल हैं. इससे प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:26 PM IST