रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह की अब दिल्ली में कोई पूछ नहीं रही इसलिए वे अपने अजीब बयानों से मीडिया में बने रहने की कवायद करते हैं.
'रमन सिंह की दिल्ली में नहीं रही पूछ तो चर्चा में बने रहने को देते हैं उटपटांग बयान' - रायपुर न्यूज
रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली रमन सिंह को कोई पूछता नहीं है तो चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं.
!['रमन सिंह की दिल्ली में नहीं रही पूछ तो चर्चा में बने रहने को देते हैं उटपटांग बयान'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4580856-thumbnail-3x2-collage.jpg)
सीएम ने कहा कि बीजेपी दंतेवाड़ा में अधिकारियों के सरकार से मिले होने का आरोप लगाती रही है. लेकिन डाक मतपत्र, जिसमें अधिकारियों के वोट होते है, कि गिनती में बीजेपी को कांग्रेस से काफी ज्यादा वोट मिले. ऐसे में ये साफ है कि अधिकारी किसकी तरफ हैं.
रमन सिंह पर निशाना
सीएम ने कहा कि रमन सिंह को अब कोई काम बचा नहीं है, वे मीडिया में बने रहने के लिए उटपटांग बयान देते हैं. बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उनकी दिल्ली में कोई पूछ नहीं है राज्य में भी उनकी अहमियत नहीं रह गई, लिहाजा मीडिया में बने रहने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हैं और सरकार पर बेतुके आरोप लगाते हैं.