रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी के मामले में मंगलवार को बैठक बुलाई है. इस बैठक में राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है.
हमें नहीं मिला आमंत्रण, तो बैठक में जाने का सवाल ही नहीं उठता: विक्रम उसेंडी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मुख्यमंत्री की बुलाई बैठक पर बयान दिया है. उन्होंने बैठक में किसी भी नेता या पदाधिकारियों के शामिल नहीं होने की बात कही.
![हमें नहीं मिला आमंत्रण, तो बैठक में जाने का सवाल ही नहीं उठता: विक्रम उसेंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4965003-252-4965003-1572948034432.jpg)
बैठक से भारतीय जनता पार्टी ने दूरी बना रखी है. प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी का कहना है कि हमें आमंत्रण नहीं दिया गया है. जब हमें बुलाया ही नहीं गया तो हम कैसे जा सकते हैं. भाजपा के बड़े नेता आज दिल्ली में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं.
बीजेपी बैठक से दूरी बनाई हुई है: कांग्रेस
वहीं इस पर कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने सभी को आमंत्रित किया है, लेकिन बीजेपी खुद इस बैठक से दूरी बनाए हुए है. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से धान नहीं खरीदने के कारण प्रदेश सरकार सभी दलों से मिल रही है और उनसे उनकी राय पूछ रही है.