रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे पास 1000 दिन का समय बचा हुआ है. जिसमें हमारी कार्य योजना बनेगी और हम दोबारा सत्ता में लौटेंगे.कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. जिसकी आज नींव रखी जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक 'बीजेपी सरकार दोबारा सत्ता में आएगी'
रायपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए एक बार फिर बीजपी सरकार के लौटने का दावा किया. कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे, दो साल हो गए लेकिन वो भी पूरे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि न लोगों को रोजगार दिया गया न ही धान का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. इसके साथ ही कई और घोषणाएं तो की गई जो पूरी नहीं हुई है. 'प्रदेश सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का हमला'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 15 साल में डॉ रमन सिंह ने कोचियो को खत्म किया और कांग्रेस ने शराब का व्यापार घर-घर तक पहुंचाने का दौर शुरू कर दिया.कौशिक ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को अन्याय योजना तक कह डाला.
पढ़ें:नए इंचार्ज ने किया रिचार्ज: छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मैराथन बैठकें, मिशन 2023 पर फोकस
छत्तीसगढ़ बीजेपी की नई प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंची. रायपुर में डी. पुरंदेश्वरी ने मिशन 2023 को लेकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की सियासत, 3 साल में विपक्ष की भूमिका को लेकर टिप्स दिए. डी पुरंदेश्वरी मिशन 2023 का ब्लू प्रिंट लेकर रायपुर पहुंची हैं.
डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मिशन 2023 को मजबूती देने के मकसद से दौरा कर रही हैं. उनका बस्तर और सरगुजा संभाग में ज्यादा ध्यान केंद्रित होगा. अभी बीजेपी राज्य में सिर्फ 15 सीटों पर काबिज है. इस लिहाज से बस्तर और सरगुजा को लेकर विशेष रणनीति बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.