छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2023 में झूठी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकना है- विष्णुदेव साय

एकात्म परिसर में विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव के लिए टीम तैयार की जा रही है.झूठी सरकार को उखाड़ फेंकना है.

State President Vishnudeo Sai
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

By

Published : Jan 24, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 6:37 PM IST

रायपुर: भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

विष्णुदेव साय का बयान

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव के लिए टीम तैयार की जा रही है. पार्टी, मोर्चा, प्रकोष्ठ सब मिलकर एक मजबूत टीम तैयार कर रहे हैं. 2023 में झूठा, लबरा सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. कार्यकारिणी बहुत जल्दी बन जाएगी.

पढ़ें-सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बताया नकली किसान

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि भाजपा के जितने नेता प्रदर्शन करने उतरे थे, वह नकली किसान हैं. गमछा बांध लेने से कोई किसान नहीं हो जाता,भाजपा न्याय योजना का विरोध कर रही है. तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए.

सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस किस आधार पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को नकली किसान कह रही है. सब के पास पट्टा है, प्रदेश अध्यक्ष के नाते मैं किसान हूं, मेरी जमीन का गांव में पंजीयन हुआ है. कांग्रेस की इन बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. न्याय योजना का विरोध हमने नहीं किया है, लेकिन 600 रुपये के करीब प्रति क्विंटल बनता है, उसको चार किस्तों में देना कहां की बुद्धिमानी है. एक किस्त में 150-150 रुपए 4 बार में देना यह कहां का न्याय है? इस बात का हम विरोध कर रहे हैं.

विष्णुदेव साय के कांग्रेस से सवाल

भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में किसने कितना धान बेचा है उसकी सूची कांग्रेस जारी कर रही है. 15 साल में जब बीजेपी ने बोनस दिया तब कांग्रेस के नेताओं ने भी धान बेचा, उसकी भी सूची जारी करनी चाहिए. बीजेपी के समय तो एक व्यवस्था थी, मुख्यमंत्री एक बटन दबा के कौन कितना ध्यान बेचा है, यह जान लेते थे. उसे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंद कर दिया है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details