रायपुर : जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक मंगलवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की गई. बैठक में जल संसाधन सचिव अविनाश चंपावत मौजूद रहे. इस दौरान साल 2019-20 में रबी सिंचाई के लिए विभाग के तय किए गए लक्ष्य का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया.
जल संसाधन सचिव ने बताया कि 'जिलेवार लक्ष्य के साथ ही वृहद परियोजनाओं से 96,525 हेक्टेयर, मध्यम परियोजनाओं से 16,908 हेक्टेयर और लघु परियोजनाओं से 21,045 हेक्टेयर. इस प्रकार कुल 1,34,478 हेक्टेयर सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है'.
'जलाशयों में 70 प्रतिशत पानी की उपलब्धता'
उन्होंने कहा कि 'गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा बारिश हुई. जिससे जलाशयों में औसत 70 प्रतिशत पानी की उपलब्धता है. जिसकी वजह से जल संसाधन विभाग किसानों को लक्ष्य से भी ज्यादा जल उपलब्ध करा सकता है'.
पढ़ें :धान खरीदी के लिए कांग्रेस का पत्र अभियान, पीएम को सौपेंगे लेटर