छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन, 1100 बच्चों ने लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 1100 बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया.

state-level-online-contest-organized-for-children-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Nov 2, 2020, 2:14 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 5:30 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय ऑनलाइन चित्रकला, लोकगीत, लोकनृत्य, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 1100 बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया. पीएलसी अभनपुर समूह से शिक्षक हेमंत साहू ने बताया कि बच्चों ने बड़े उत्साह से ऑनलाइन क्विज में हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर अपनी रुचि दिखाई.

छत्तीसगढ़ लोक नृत्य

SPECIAL: 'क्रिएटिव सिस्टर्स' की पहल, ताकि उम्मीदों के दीयों से रोशन हो गरीब बच्चों की दिवाली

शिक्षक नागेन्द्र कंसारी ने बताया कि बच्चों ने छत्तीसगढ़ के परिधान, संस्कृति, कला, छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थलों और छत्तीसगढ़ के मानचित्र को अपनी चित्रकला में बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. वहीं शिक्षक बसन्त दीवान ने बताया गया कि बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत, राजगीत को अपने गीत में बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. शिक्षिका कंचनलता यादव के मुताबिक बच्चों ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर बहुत ही रोचक लोकनृत्य प्रस्तुत किया.

छत्तीसगढ़ का नक्शा

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: 5 हजार दीयों की रोशनी से जगमगा उठी राजधानी की WRS कॉलोनी

पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत के प्रतियोगिता का आयोजन

बता दें कि इस प्रतियोगिता को पढ़ई तुंहर दुआर समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्रकार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. साथ ही जिला समन्वयक केएस पाटले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल, बीआरसी अभनपुर भागीरथी बघेल के सहयोग से राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित किया गया.

राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
लोकगीत गाती हुई एक लड़की
Last Updated : Nov 2, 2020, 5:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details