रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय ऑनलाइन चित्रकला, लोकगीत, लोकनृत्य, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 1100 बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया. पीएलसी अभनपुर समूह से शिक्षक हेमंत साहू ने बताया कि बच्चों ने बड़े उत्साह से ऑनलाइन क्विज में हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर अपनी रुचि दिखाई.
SPECIAL: 'क्रिएटिव सिस्टर्स' की पहल, ताकि उम्मीदों के दीयों से रोशन हो गरीब बच्चों की दिवाली
शिक्षक नागेन्द्र कंसारी ने बताया कि बच्चों ने छत्तीसगढ़ के परिधान, संस्कृति, कला, छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थलों और छत्तीसगढ़ के मानचित्र को अपनी चित्रकला में बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. वहीं शिक्षक बसन्त दीवान ने बताया गया कि बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत, राजगीत को अपने गीत में बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. शिक्षिका कंचनलता यादव के मुताबिक बच्चों ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर बहुत ही रोचक लोकनृत्य प्रस्तुत किया.