रायपुर:भाजपा के संगठन चुनाव एक सितंबर से शुरू होंगे. इसे लेकर पार्टी ने आज यानी सोमवार को अपने कार्यालय राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश स्तरीय बैठक रखी,
रायपुर: संगठन चुनाव के लिए भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में बनी रणनीति - कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक
राजधानी के कुशाभाऊ परिसर में भाजपा ने प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, जिसमें आने वाले संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की गई.
फाइल फोटो
इसमें चुनाव से जुड़ी नीतियों, एजेंडों और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इसमें प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा जिला संगठन प्रभारी, भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला चुनाव अधिकारी और सहचुनाव अधिकारी मौजूद रहे.
इसके अलावा बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री और प्रदेश चुनाव अधिकारी भी उपस्थित रहे.
Last Updated : Aug 26, 2019, 5:45 PM IST