रायपुर :राज्य स्तरीय बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिता में राजधानी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 15 दिसंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा. प्रतियोगिता में 35 वर्ष से ऊपर की उम्र के कुल 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
रायपुर : 22 दिसंबर को होगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिता का समापन - गुरु गोविंद सिंह की 550वी जयंती
राज्य स्तरीय बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 22 दिसंबर को खेला जाएगा.
बैडमिंटन प्रतियोगिता
गुरु गोविंद सिंह की 550वीं जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन यूनियन क्लब में किया गया है. प्रतियोगिता में रायपुर समेत बस्तर, बिलासपुर, भिलाई और दुर्ग से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में वेटरनस ग्रुप के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.
22 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे.
Last Updated : Dec 21, 2019, 11:54 PM IST