छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: दिव्यांगजन राज्यस्तरीय सम्मान समारोह, 7 श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार - raipur

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की मौजूदगी में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

State level award ceremony organized in Raipur on International Day of Disability
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस

By

Published : Dec 3, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 9:07 PM IST

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में दिव्यांगजन राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया मौजूद रहीं.

दिव्यांगजन राज्य स्तरीय सम्मान समारोह

राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन

समाज कल्याण विभाग की ओर से माना कैंप में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 7 विभिन्न श्रेणियों में दिव्यांगजन राज्यस्तरीय पुरस्कार दिए. 1 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास का भूमिपूजन भी किया. इसके अलावा 2 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित फिजिकल रिफरेल रिहेबिलिटेशन सेंटर (पीआरआरसी) का लोकार्पण भी किया गया.

पढ़ें-महासमुंद में गढ़ कलेवा का शुभारंभ, दिव्यांगजन करेंगे संचालन

दिव्यांगजनों को योजनाओं का दिया गया लाभ

समारोह में 78 दिव्यांगजनों को 15 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 4 सामान्य ट्राइसाइकिल, 9 व्हीलचेयर, सीपी चेयर और 54 कृत्रिम अंग बांटे गए. पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 100 स्मार्ट फोन भी दिए गए.

दिव्यांगों के सामने कई चुनौतियां

संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि दिव्यांगों को सहानुभूति की जरूरत नहीं होती है. चुनौतियां बहुत होती है. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें जो अवसर मुहैया कराए जाते हैं. इसी कारण वे सभी के साथ कदमताल कर आगे बढ़ सकें, उन्हें अवसर मिले, आत्म सम्मान के साथ जी सकें.

दिव्यांगों को प्रदेश में 7 फीसदी आरक्षण

प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का एकलौता राज्य है जहां दिव्यांगों को 7 फीसदी आरक्षण शासकीय नौकरियों में दिया गया है. जिससे वे आगे बढ़ सकें.

Last Updated : Dec 3, 2020, 9:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details