रायपुर: सत्य और अहिंसा का संदेश जन-जन तक पंहुचाने वाले संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की आज 263वीं जयंती है. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह समेत प्रदेश के कई बडे़ नेताओं ने उन्हें नमन किया है. साथ ही लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी है.
भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को गुरु घासीदास जयंती की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना के पथ प्रदर्शक एवं सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं. उनके उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं. उन्होंने ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान हैं.
रमन सिंहने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध जनचेतना जागरूक करने वाले सतनाम पंथ के संस्थापक महान संत बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर उन्हें करबद्ध नमन करते हैं. प्रेम और मानवता का संदेश देने वाले बाबा घासीदास जी के विचार युगों-युगों तक समाज का मार्गदर्शन कर नव दिशा प्रदान करते रहेंगे.
अमित जोगी ने दी बधाई
JCC(J) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे लिए परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मात्र एक औपचारिकता नहीं हो सकती, जिसे हम हर साल 18 दिसंबर को नारियल, फूल और अगरबत्ती चढ़ाकर मना लें.