रायपुर:बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान कांग्रेस सरकार का कोई भी मंत्री और प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं थे. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है.
शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई मंत्री, रमन ने कसा तंज - बीजापुर में नक्सली मुठभेड़
नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राज्य शासन के किसी भी मंत्री के वहां मौजूद नहीं रहने से राजनीति तेज हो गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 'ये बहुत दुखद है कि शहीद जवानों को रायपुर लाया जाता है उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. ऐसे में राज्य सरकार का कोई मंत्री वहां उपस्थित नहीं रहता. शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ के भी जवान शामिल हैं. सरकार को इतनी चिंता रहनी चाहिए, ये शहीदों को सम्मान देने की बात है, संवेदनशीलता की बात है, ऐसे में सरकार को जाना चाहिए.'
राज्य सरकार का बचाव करते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 'बीजेपी शहीदों की शहादत पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है. अभी भी बीजापुर में मुठभेड़ जारी है, जिसकी जानकारी राज्य शासन की पुलिस को नहीं दी गई है. इन सब बातों को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे समय में रमन सिंह और बीजेपी का राजनीति किया जाना गलत है. इससे ये स्पष्ट है कि बीजेपी के लिए शहीद महत्वपूर्ण नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासनकाल में इन सभी वजहों से नक्सलवाद फलता-फूलता रहा है. सत्ता से हटने के बाद भी रमन सिंह उस प्रवृत्ति को नहीं छोड़ रहे हैं.'