रायपुर:बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजनों को न्यूनतम 80 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. शहीद के परिवार से एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी देने की बात कही गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
आर्थिक सहायता के तहत राज्य शासन की ओर से विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि, समूह बीमा राशि और आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.