छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड टेस्टिंग कैंप में जांच कराने पहुंच रहे लोग, कोरोना को लेकर आ रही जागरुकता - छत्तीसगढ़ सरकार

राजधानी में अब लोग कोरोना को लेकर जागरूक दिखने लगे हैं. लोग अब कोरोना जांच को लेकर गंभीर हो गए हैं. शहर के दीनदयान ऑडिटोरियम में कोरना कैंप लगाया गया है. जहां नि:शुल्क कोरोना की जांच की जा रही है.

camp for corona test
कोरोना कैंप

By

Published : Sep 12, 2020, 3:54 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:30 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में लगा हुआ है. शहर में कई जगह मोबाइल वैन के जरिए जांच केंद्र लगाए जा रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्याद लोग कोरोना टेस्ट करा सकें. शासन-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोविड टेस्ट कराने के लिए लोग खुद से आगे आएं. इसी कड़ी में शासन की ओर से दीनदयाल ऑडोटोरियम में अस्थाई कैंम्प लगाया गया है. जहां कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण की जांच मुफ्त में करवा सकता है.

कोरोना कैंप

रायपुर: डॉक्टरों और एंबुलेंस की कमी, कोरोना मरीज हो रहे परेशान

शासन की ओर से लगाए गए कैंम्प में अब तक कई मरीजो की चांज की जा चुकी है. अभी भी लोग लगातार अपना कोविड टेस्ट कराने कैंप पहुंच रहे हैं. कैंम्प के एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन 40 और दूसरे दिन 250 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया. अभी भी लोग लगातार कोरोना की जांच कराने कैंप आ रहे हैं.

कैंप में लोगों की भीड़

बलौदाबाजार जिले में मिले 76 नए कोरोना मरीज, भाटापारा में एक व्यक्ति की मौत

कोविड टेस्ट को लेकर जागरूक हो रहे लोग

कुछ लोगो को छोड़कर बाकी ज्यादातर लोग कोविड संक्रमण को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लोग लाइनों में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिख रहे हैं. कोविड संक्रमण के प्रति जागरुकता फैलाने की शासन की मुहिम अब कारगर साबित होती दिख रही है. लोग अब कोरोना जांच के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details