रायपुर: राज्य सरकार ने पीडीएस दुकानों में राशन के साथ निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की मांग केंद्र सरकार से की गई है.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 62 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारक हैं और उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. यही कारण है कि इन राशन कार्डधारकों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर दिए जाने की बात कही गई है.
मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब राशन कार्डधारकों को सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. अब देखने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेती है.
छत्तीसगढ़ में 2000 से ज्यादा एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 819 पर पहुंच गई है. प्रदेश में शुक्रवार को 426 नए केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 36 पर पहुंच गया है. इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 2,216 पहुंच गया है. संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है.