छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार ने जारी की अलर्ट, सीएम ने दी सुरक्षित रहने की नसीहत - raipur latest news

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने की नसीहत दी है.

State government issued an alert regarding Corona in raipur
सीएम ने दी सुरक्षित रहने की नसीहत

By

Published : Mar 13, 2020, 8:57 AM IST

रायपुर: कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है, इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने की नसीहत दी है. वहीं सीएम बघेल ने कोरोना से बचने के लिए किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसकी भी जानकारी दी है.

सीएम बघेल ने ट्वीट में लिखा है - 'अगर नहीं भूलेंगे हाथों को धोना, तो कोरोना को भी पड़ेगा रोना, आइये मिलकर लड़ें.'

31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली दौरे से लौटते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संबंध में अपने निवास पर एक आपात बैठक बुलाई. बैठक में कोरोना वायरस की कहर को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने ये आदेश जारी किया है.

में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत

बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा भी की गई है. इसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कोरोना के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा की गई है. बैठक में बोर्ड परीक्षा में सेंटर बनाए गए स्कूलों को छोड़कर बाकी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही लोगों को सजग रहने और शासकीय कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details