छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन की सुरक्षा घटाने पर 'बाबा' की चुटकी- 'केंद्र से सीख रही है राज्य सरकार' - ts singhdeo on security access

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक जारी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सुरक्षा घटाने के मामले में कहा कि, 'सुरक्षा में बदलाव लाना हम केंद्र सरकार से सीख रहे हैं.'

health minister ts singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Dec 4, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 4:52 PM IST

रायपुर: मंगलवार को राज्यसभा में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) संशोधन बिल पास होने के बाद केंद्र सरकार ने गांधी परिवार की सुरक्षा घटा दी, जिसके बाद आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सुरक्षा घटा दी है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'सुरक्षा में बदलाव लाना हम केंद्र सरकार से सीख रहे हैं.'

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक जारी है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. बैठक के बीच से सिंहदेव कुछ समय के लिए बाहर आए और मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश में अच्छा वातावरण बना हुआ है और केंद्र सरकार महसूस कर रही है कि अब लोगों को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'राज्य सरकार केंद्र सरकार से बहुत सी चीजें सीख रही है. उन्हीं में से एक ये भी है कि सुरक्षा में बदलाव कैसे किया जाए.'

पढ़ें- रमन की सुरक्षा घटाई, अमित को नहीं मिली सिक्योरिटी

बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को दी गई जेड प्लस सुरक्षा हटा दी है. अब रमन सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. रमन सिंह के अलावा भी कई अन्य नेताओं की सुरक्षा में कमी की गई है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details