रायपुर :छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा की गई है. कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. जहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक समाप्त - Congress National President Mallikarjun Kharge
State Executive meeting of Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में प्रशंसा प्रस्ताव पारित हुआ है.इस दौरान पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दो बार के कार्यकाल की प्रशंसा हुई.
प्रशंसा प्रस्ताव किया गया पारित : कांग्रेस की कार्यकारिणी ने प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया. जिसमें पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यकाल को याद किया गया. सोनिया गांधी के किए गए कार्यों की सभी खूब प्रशंसा की.यूपीए 1 और यूपीए 2 में सोनिया गांधी के कुशल मार्गदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी ने प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया है.
बस्तर दौरे को पुनिया ने बताया अहम :इसके साथ ही 9 बार के विधायक और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) के लिए भी प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया गया. प्रशंसा प्रस्ताव के बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रणनीति बनाई गई . इस दौरान प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि ''बस्तर दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए अहम था. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनी गई है.यदि किसी कार्यकर्ता ने अलग से मिलकर बात रखनी चाही तो उसकी भी व्यवस्था की गई थी.'' raipur latest news
TAGGED:
raipur latest news