छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव:राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारियां - चुनाव

छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2021 को लेकर राज्य निवार्चन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस संबंध में निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

State Election Commissioner meeting
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 1, 2021, 3:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2021 को लेकर राज्य निवार्चन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस संबंध में निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

13 निकायों में होने वाले हैं चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने नया रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में संबंधित जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने समय रहते नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरी रखने को कहा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय निकाय निर्वाचन वाले नौ जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन
  • वोटिंग की सामग्रियों की व्यवस्था
  • मतदान कार्य और दलों के लिए गाड़ी की व्यवस्था
  • मतदान केंद्रों के निर्धारण, स्थापना, निरीक्षण और सत्यापन
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, मतदान दल, मतगणना कर्मी और निर्वाचन व्यय संपरीक्षक की व्यवस्था
  • निर्वाचन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की उपलब्धता और प्रशिक्षण
  • बैलेट पेपर के छपाई के लिए प्रेस का चयन
  • कंट्रोल रूम की व्यवस्था और वहां सुरक्षा के इंतजाम

कोरबा: प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का चुनाव कार्यक्रम तय

इन मुद्दों पर दिए दिशा-निर्देश

  • बैलेट बॉक्स की व्यवस्था और रखरखाव
  • स्ट्रांग रूम और मतगणना की जगह के चिन्हांकन
  • नामांकन दाखिले की ऑनलाइन व्यवस्था

मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने ‘जाबो’ कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और मतगणना की ऑनलाइन व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों और मतगणना स्थलों में व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इन निकायों पर होने वाले हैं चुनाव

  • बीजापुर जिले के भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायत
  • रायपुर के बिरगांव नगर निगम
  • कांकेर के नरहरपुर नगर पंचायत
  • दुर्ग के भिलाई और रिसाली नगर निगम
  • जामुल नगर पालिका
  • राजनांदगांव के खैरागढ़ नगर पालिका
  • बेमेतरा के मारो नगर पंचायत
  • कोरिया के बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा नगर पालिका
  • सूरजपुर के प्रेमनगर नगर पंचायत
  • सुकमा के कोंटा नगर पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details