रायपुर :छत्तीसगढ़ में 3 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. तीसरे चरण के निर्वाचन को लेकर शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 'मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. साथ ही दो चरणों के दौरान जो शिकायतें मिली हैं, उन पर कार्रवाई की गई है. लंबित शिकायतों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी'.
राज्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस वार्ता राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 'पंचायत चुनाव के दौरान कुल 107 शिकायतें मिली हैं. जिनमें 51 शिकायतों का निराकरण हो चुका है और 56 शिकायतें लंबित है. मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की 36 शिकायतें प्राप्त हुई है. जिसमें 20 शिकायतों का निराकरण हो चुका है और 16 शिकायतों का निपटारा अभी नहीं हुआ है'.
दल की सुरक्षा प्रथम प्राथमिकता
ठाकुर ने बताया कि 'पंचायत चुनाव के दौरान आबकारी एक्ट से जुड़े 1 हजार 374 मामले आए थे. जिसमें 21 हजार 511 लीटर शराब जब्त की गई है. पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में 10 हजार 487 कार्रवाई की गई है'. वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 'मतदान दल की सुरक्षा प्रथम प्राथमिकता है. उसके बाद मतदान सामग्री आती है'.
पढ़े:कांकेर: चुनाव के बाद तनाव का माहौल, ग्रामीणों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
शिकायतों पर हो रही कार्रवाई
जहां भी शिकायतें प्राप्त हो रही है, वहां तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि ' मतदान के दौरान मतदान दल को अनावश्यक परेशानी होने पर भी कार्रवाई की जाएगी'.