रायपुर:पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए आयोग सतर्क है. जबकि संभागीय मुख्यालयों में जिलेवार तैयारियों की समीक्षा हो रही है.
पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पुख्ता व्यवस्था, नक्सल इलाकों के लिए खास प्लान - raipur latest news
पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पुख्ता इंतेजाम कर लिए गए है.
![पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पुख्ता व्यवस्था, नक्सल इलाकों के लिए खास प्लान State Election Commission made concrete arrangements for panchayat elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5770421-thumbnail-3x2-img.jpg)
पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने किया पुख्ता इंतजाम
जानकारी के मुताबिक संवेदनशील बूथों और नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. वहीं दूरस्थ इलाकों में मतदान दलों को लाने ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाएगी. साथ ही निगरानी के लिए प्रेक्षक भी तैनात किए जाएंगे.
बता दें कि 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को 103901 पदों के लिए मतदान होना है. इसमें पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा.