रायपुर:छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर पंचायत चुनावों पर भी पड़ सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के निर्वाचन सूची तैयार करने के काम पर रोक लगा दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम अब बाद में किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू
छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के कारण दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा और राजनांदगांव में लॉकडाउन लगाया गया है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. रायपुर में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन लागू होगा. बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद में 10 अप्रैल से लॉकडाउन लगेगा. ऐसे में मतदाता सूची तैयार कर पाना संभव नहीं है. इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाने के कार्यक्रम में फिलहाल रोक लगा दी है.
नगरीय निकाय चुनावों पर भी ग्रहण
आने वाले दिनों में नगरी निकाय चुनाव भी होने हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया है. लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगरीय निकाय चुनावों पर भी ब्रेक लग सकता है.
छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है. पहले दुर्ग में लॉकडाउन लगाना पड़ा. अब राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में भी कोरोना केस और मरीजों की मौत के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है.
3 जिले में 10 अप्रैल से लॉकडाउन