छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Corona effect : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट का काम रोका

By

Published : Apr 9, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 12:21 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के काम पर रोक लगा दी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण और प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन के बाद ये फैसला लिया गया है.

State Election Commission has stopped work of electoral rolls of panchayat elections
राज्य निर्वाचन आयोग

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर पंचायत चुनावों पर भी पड़ सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के निर्वाचन सूची तैयार करने के काम पर रोक लगा दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम अब बाद में किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू

छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के कारण दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा और राजनांदगांव में लॉकडाउन लगाया गया है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. रायपुर में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन लागू होगा. बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद में 10 अप्रैल से लॉकडाउन लगेगा. ऐसे में मतदाता सूची तैयार कर पाना संभव नहीं है. इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाने के कार्यक्रम में फिलहाल रोक लगा दी है.

नगरीय निकाय चुनावों पर भी ग्रहण

आने वाले दिनों में नगरी निकाय चुनाव भी होने हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया है. लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगरीय निकाय चुनावों पर भी ब्रेक लग सकता है.

छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है. पहले दुर्ग में लॉकडाउन लगाना पड़ा. अब राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में भी कोरोना केस और मरीजों की मौत के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है.

3 जिले में 10 अप्रैल से लॉकडाउन

राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में भी 10 अप्रैल शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है.

राजनांदगांव में 10 अप्रैल से कंप्लीट लॉकडाउन

आखिर क्यों लगाना पड़ा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. लगातार एक्टिव केस की बढ़ती संख्या और कोरोना मरीजों की बढ़ती मौत की वजह से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.

रोड सेफ्टी मैच बना बड़ी वजह!

मार्च के महीने में राजधानी रायपुर में हुए रोड सेफ्टी मैच के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोग बगैर मास्क लगाए मैच देखने पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया.

रायपुर : लॉकडाउन से पहले मार्केट में उमड़ी भीड़, 4 गुना महंगा बिका टमाटर

संक्रमण कम होने पर बढ़ी लापरवाही

फरवरी तक हालत ठीक थी. धीरे-धीरे लोग कोविड गाइडलाइन को लेकर लापरवाह हो गए. लिहाजा मार्च के पहले सप्ताह से कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी.

Last Updated : Apr 9, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details