छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

29 अगस्त को कांग्रेस की जरूरी बैठक, लग सकती है प्रत्याशियों के नाम पर मुहर - प्रदेश कांग्रेस की बैठक रायपुर

उपचुनाव की तैयारियों को लेकर दंतेवाड़ा में माहौल गर्म होने के साथ ही राजधानी रायपुर के प्रदेश कार्यालय, राजीव गांधी भवन में उम्मीदवारों के चयन और चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर बैठक का दौर शुरू हो गया है.

बस्तर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

By

Published : Aug 27, 2019, 8:38 PM IST

रायपुरः बस्तर संभाग के दो सीटों पर उपचुनाव की तारीख के ऐलान होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर दंतेवाड़ा में माहौल गर्म होने के साथ ही राजधानी रायपुर के प्रदेश कार्यालय राजीव गांधी भवन में उम्मीदवारों के चयन और चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर बैठक का दौर शुरू हो गया है.

चंदन यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव

बात दें की दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट करके हत्या कर दी थी. इसके बाद से दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली है. वहीं चित्रकोट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. दंतेवाड़ा में 23 सितंबर वोट डाले जाएंगे हालांकि चित्रकोट के लिए तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई. जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव गांधी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक 29 अगस्त को बुलाई गई है.

पीएल पुनिया,प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस

राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकरी लेंगे बैठक
इस बैठक में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदन यादव और सचिव अरूण उरांव दिल्ली से 28 अगस्त बुधवार को नई दिल्ली से रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 29 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे. जहां उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी.

दोहराया जा सकता है उम्मीदवार
उपचुनाव को लेकर होने वाली इस बैठक में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व विधायक और दिवंगत नेता महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को दंतेवाड़ा सीट पर दोबारा टिकट दे सकती है. इसके अलावा कई अन्य नामों पर भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details