रायपुरः बस्तर संभाग के दो सीटों पर उपचुनाव की तारीख के ऐलान होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर दंतेवाड़ा में माहौल गर्म होने के साथ ही राजधानी रायपुर के प्रदेश कार्यालय राजीव गांधी भवन में उम्मीदवारों के चयन और चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर बैठक का दौर शुरू हो गया है.
बात दें की दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट करके हत्या कर दी थी. इसके बाद से दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली है. वहीं चित्रकोट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. दंतेवाड़ा में 23 सितंबर वोट डाले जाएंगे हालांकि चित्रकोट के लिए तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई. जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव गांधी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक 29 अगस्त को बुलाई गई है.